ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। दहेज-प्रथा के खिलाफ कानून को अमल में आये दशकों बीत गए हैं. लेकिन आज भी दहेज के लिए देशभर में हजारों लड़कियों की जान दहेज के लालचियों के हथ्थे चढ़ जाती है. ताजा मामला जिले के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलवरिया गांव की है. जहां एक नवविवाहिता कल्पना कुमारी आग से झुलस गई. आनन-फानन में बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान नवविवाहिता की मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 5 मई को बेलहर थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी शशि भूषण पंडित ने अपनी पुत्री की शादी बेलहर थाना क्षेत्र के ही चंदन नगर गांव निवासी बिंदेश्वरी पंडित के पुत्र नीतीश कुमार से किया था. शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित व
मारपीट करना शुरू कर दिया था. मृतिका को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के उद्देश्य लड़का अपना ननिहाल बेलहर थाना क्षेत्र के तिलवरिया गांव लेकर गया हुआ था. जहां दहेज के लिए उत्पन्न हुए मामूली विवाद को लेकर नवविवाहिता को आग के हवाले कर दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई थी. मृतका के पिता शशि भूषण पंडित ने मायागंज अस्पताल में पुलिस को दिए बयान में चंदन नगर गांव निवासी बिंदेश्वरी पंडित नीतीश कुमार किरण देवी तिलवरिया गांव के तालेश्वर पंडित मेगनी देवी 5 लोगों पर दहेज के लिए नवविवाहिता को आग से जलाकर मार डालने का आरोप लगाया है. वही बेलहर थानाध्यक्ष ने बताया कि मायागंज अस्पताल से लड़की के पिता का फर्द बयान की कॉपी आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें