रेवाड़ी में मानव अधिकार मिशन संस्था ने अपने 12वे स्थापना दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
एंकर : रेवाड़ी शहर के झज्जर चौक के पास मंगलवार को सामाजिक संस्था मानव अधिकार मिशन के 12 वें स्थापना दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का समाजसेवी प्रशांत यादव उर्फ सन्नी यादव ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने रक्त दाताओं को बैज लगाकर और प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपने शरीर का रक्त दान देना ही किसी को जीवन का दान देना है। उन्होंने इसे बड़ा पुण्य कार्य बताते हुए युवाओं को समाज के भले में रक्तदान करने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया। इस शिविर में जोगिंद्र सिंह रक्त बैंक की टीम ने रक्त यूनिट एकत्रित की गई। इस टीम की ओर से सभी रक्तदाताओं का रक्त दबाव जांचने के साथ उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी प्राप्त की। शिविर में 38 युवाओं ने स्वैच्छा से रक्तदान किया, इनमें संजय कौशिक ने 39 वीं बार रक्तदान किया। मानव अधिकार मिशन के जिला प्रधान महीपाल सैनी, विजयपाल उर्फ मोनू यादव, जिला उपाध्यक्ष राजेश भारद्वाज, सरला शर्मा, भावना भारद्वाज, शिव कुमार यादव, विनोद सक्सेना, मुकेश कुमार और हर्ष शर्मा ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति उपहार देकर सम्मानित किया। बाद में जिला उपाध्यक्ष राजेश भारद्वाज ने सभी रक्तदाताओं, रक्तबैंक की टीम और संस्था सदस्यों का आभार जताया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें