अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योग परिवार मंच द्वारा ईडन गार्डन सोसायटी मनचंदा में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में अनिल ध्यान से संगीत में योगाचार्य ने बीपी शुगर किडनी व अन्य रोगों के बारे में योग द्वारा कैसे ठीक किया जा सकता है उसके बारे में बताया वह इसके साथ साथ योग एवं संगीतमय ध्यान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में सीएलजी कमेटी के चेयरमैन श्री सुनील भार्गव एडवोकेट सोसाइटी के भंवर सिंह ओपी गुप्ता योग परिवार से अशोक शर्मा सुंदरलाल सुरेश जाजोरिया मुकेश गोयल अशोक बाबा नीरज गोयल योगेश गुप्ता नीलांबर जैमिनी ललित कृष्ण लखेरा आदि मौजूद रहे। भार्गव एडवोकेट ने बताया कि अनिल योगाचार्य स्लिप डिस्क वह सर्वाइकल में योग के द्वारा वह नसों की मालिश के द्वारा ठीक करते हैं।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें