ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी : एबीएल हारमोनी परिसर के अंदर एबीएल हारमोनी के फ्लैट होल्डर्स की एक मीटिंग आयोजित हुई जिसमें हाल ही में हरेरा कोर्ट द्वारा एबीएल हारमोनी के पक्ष में फैसला सुनाया गया है सभी फ्लैट होल्डर स्नेह लड्डू बांटकर खुशी मना कर कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है कोर्ट के फैसले के मुताबिक अब सभी फ्लैट होल्डर एबीएल हारमोनी के प्रोजेक्ट को अपने हाथों में लेकर एवं निर्माण करा सकते हैं इस फैसले से सभी फ्लैट होल्डर के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ आई वह अब लंबे समय से लंबित एबीएल हारमोनी के फ्लैट्स बनने की संभावना प्रबल हो गई है। शुरुआत में ए बी व एच टावर का निर्माण किया जाएगा जिसमें सभी फ्लैट होल्डर्स जिनका पैसा लगा हुआ है उनको समायोजित कर दिया जाएगा वह साधारण लोगों की खून पसीने की कमाई फंसे होने होने का दुख कम हो गया है इस अवसर पर एबीएल फ्लैट और मनी एसोसिएशन के वर्तमान प्रधान रूपेश कुमार श्री राजपाल यादव श्री संजय डाबला श्री सुभाष चंद्र मनोज यादव महेश शास्त्री रतन सिंह श्री धर्मेंद्र यादव श्री अजीत सिंह प्रोफेसर महेंद्र संभरिया आदि सदस्य मौजूद थे सभी सदस्यों ने आपसी सहमति से एबीएल साइट पर तुरंत कार्य शुरू करने की इच्छा जताई है वह जल्दी मशीनों आदि की व्यवस्था कर कर साइट पर निर्माण कार्य के शुरू कर दिया जाएगा।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : एबीएल हारमोनी परिसर में एबीएल हारमोनी फ्लैट होल्डर्स की बैठक आयोजित
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें