ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी पुलिस ने रविवार को हंसडीहा भागलपुर स्टेट हाईवे पर स्थित श्यामबाजार के समीप एक पीकअप वाहन में बने गुप्त तहखाने से भारी संख्या में विदेशी शराब बरामद किया है। हालांकि पिकअप वाहन चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान के तहत वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान एक पिक अप वाहन झारखंड से बिहार में प्रवेश कर रही थी। श्यामबाजार के समीप वाहन चेकिंग होता देख और पुलिस बल को देखते ही वाहन चालक ने वाहन को
सड़क किनारे खड़ी कर दी और जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल हो गया। जब पिकअप वाहन की तलाशी ली गई तो, उसमें बने गुप्त तहखाने से 1110 बोतल में कुल 416.25 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। जिसके बाद वाहन को जप्त करते हुए शराब के साथ थाना परिसर में लाया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि, वाहन जांच के दौरान शराब को बरामद किया गया है। मामले में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक पंकज किशोर,अनिरुद्ध कुमार,कमलेश कुमार सहित अन्य पुलिस शामिल थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें