ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी पुलिस के ने मंगलवार को एक शराब कांड में लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि,कांड संख्या 206/20 का दो साल से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। छापेमारी कर झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के लीलादह गांव निवासी जलधर यादव के पुत्र रामविलास यादव को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि, काफी समय से पुलिस ओरोपी की तलाश में
थी। सोमवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को धर दबोचा गया। मालूम हो कि, आरोपी पिछले कई साल से अवैध शराब झारखंड से लाकर बिहार में बेचने का काम किया करता था। बताया जाता है कि, 17 अगस्त 2020 को गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा जब मोटरसाइकिल सवार आरोपी का पीछा किया जा रहा था तो, उसने शराब से भरे मोटरसाइकिल को बगीचा के पास छोड़ दिया था और फरार हो गया था। गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को कोरोना जांच कराने के बाद बांका जेल भेज दिया गया है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें