ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। आगामी 20 जून को भगवान मधुसूदन की रथ यात्रा नगर पंचायत क्षेत्र में धूमधाम से बाजे गाजे के साथ निकाली जाएगी। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता के द्वारा रविवार को भगवान के रथ का जायजा लिया गया। विदित हो कि, अंचलाधिकारी के निर्देशानुसार रथ की रंगाई पुताई का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसी रथ पर मंगलवार को दोपहर में भगवान मधुसूदन विराजमान होकर नगर वासियों को दर्शन देने के लिए निकलेंगे। विदित हो कि, जगन्नाथपुरी के तर्ज पर भगवान मधुसूदन को 16 पहिए
वाले रथ पर अरुढ़ कराकर भक्तों के द्वारा नगर में भ्रमण कराने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। हालांकि इस बार भी भगवान मधुसूदन कर रथ बौंसी मुख्य चौक तक नहीं जा पाएगा। विदित हो कि, रेलवे फाटक के पास बैरियर लगा देने और ऊपर से गुजर रहे 25,000 केवीए तार की वजह से इस बार भी रथ मुख्य चौक तक नहीं पहुंच पाएगा। रथ की ऊंचाई अधिक होने के कारण तार में सटने का डर बना हुआ है। अंचलाधिकारी ने बताया कि रथ यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है। रथ जैन मंदिर गेट समीप से वापस मंदिर लौट जाएगी।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें