ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल के परिसर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 287 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान उच्च जोखिम वाले गर्भवती महिलाओं को खान-पान का ध्यान रखने और नियमित तौर पर जांच करा कर चिकित्सक के परामर्श पर दवाई लेने की सलाह दी गई। विदित हो कि प्रत्येक माह के 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत रेफरल अस्पताल में विशेष रुप से गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच कर उन्हें परामर्श और दवाई देने के साथ-साथ उनकी ब्लड, यूरिन, ब्लड प्रेशर इत्यादि की जांच करने के साथ-साथ उनका वजन भी नापा जाता है। शुक्रवार को आयोजित
कार्यक्रम के मौके पर गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। उन्हें आयरन, कैल्शियम की गोलियां दी गई। रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि, फुल 287 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार और बीसीएम श्वेता किरण ने संयुक्त रूप से बताया कि, प्रधानमंत्री मातृत्व स्वास्थ्य अभियान का उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। प्रसव पूर्व जांच से जोखिम भरी गर्भावस्था के बारे में जानकारी दी जाती है। इससे ऐसी गर्भवती महिलाओं की समय-समय पर काउंसलिंग होती रहती है। ताकि उनका सुरक्षित तरीके से प्रसव कराया जा सके। इस अवसर पर डॉ उत्तम कुमार के अलावा भारी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी के साथ-साथ आशा कार्यकर्ता सहित अन्य मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें