ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। उत्पाद विभाग पुलिस ने रविवार को हंसडीहा भागलपुर मुख्य मार्ग पर स्थित श्यामबाजार में वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक पिक अप BR 01GE 1735 के जांच के क्रम में पाया गया कि, आम के कैरेट के नीचे शराब की पेटियां है। पूरी तलाशी लेने पर पिकअप वाहन से 121 कार्टन विदेशी शराब कुल बोतलों की संख्या 3012 बरामद कर चालक गौरव रावत पिता- बासुदेव राउत, ग्राम- चपुरिया थाना- बिन्दापाथर, जिला- जामताड़ा के निवासी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में वाहन चालक ने बताया कि उसे मां तारा
लाईन होटल, जामताड़ा, पर एक व्यक्ति नाम न मालूम, ने मोबाइल पर संपर्क किया था और बाईक से आकर चाभी देकर पिकअप उसे उपलब्ध कराते हुए कहा कि आम है। बेगूसराय लेकर जाना है। इस आपूर्तिकर्ता, मुख्य आरोपी जिसका मोबाईल नं. उपलब्ध है। जिसने पिकअप को चालक को हस्तगत कराया है को, मुख्य आरोपी बनाया जा रहा है। अनुसंधान के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस शराब के परिवहन में जब्त पिकअप का मूल चालक रघुबीर ने ही गिरफ्तार चालक का संपर्क आपूर्तिकर्ता से कराया था। छापामारी दल का नेतृत्व दीपक महतो अवर निरीक्षक मद्य निषेध ने किया।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें