Bounsi News: एससीए शासन क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य फाइनल मुकाबला में मालती सुपरकिंग ने 46 रनों से मारी बाजी

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौसी प्रखंड के लोगाई पंचायत  के ग्राम शासन मैदान में एससीए शासन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला में मालती सुपर किंग टीम ने अपने प्रतिद्वंदी टीम भागोंदा टाइटन से काफी रनों की अंतर से पीछे छोड़कर कब्जा जमा लिया. ज्ञात हो कि ग्राम शासन के खेल मैदान में आयोजित 16 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया.इस खेल में 16 क्रिकेट टीमों ने भाग लेकर अपना अपना किस्मत अजमाया. जिसके अंतिम दिन का फाइनल मुकाबला भागोदा टाइटन एवं मालती सुपर किंग के बीच 16 ओवर का खेला  खेला गया. जिसमें पहले बैटिंग करते हुए मालती सुपर किंग टीम की कप्तानी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सनी कुमार के 117 रन एवं काजू कुमार के 64 रन की मदद से विशाल स्कोर खड़ा करते हुए  5 विकेट गवांकर 256 रन बनाए वहीं इस मुकाबले को 

बराबरी करने उतरे भागोंदा टाइटन टीम ने ऑल ओवर में 7 विकेट गंवाकर  सरोज के 36 रन  राजा 27 रन अभिषेक के 32 रनों की मदद से 210 रन पर सिमट कर रह गई, जिससे मालती सुपर किंग टीम 46 रनों से जीत हाशिल करते हुए प्रथम विजेता का उपहार चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। साथ ही 117 रन बनाने वाले सन्नी को मेन अफ द मैच का पुरस्कार देकर नमाजा गया.इस मुकाबले को सफल बनाने में मुख्य अतिथि के रूप में लौगाइ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सोहिल कुमार ने विजेता टीम एवं उप विजेता टीम को चमचमाती टाँफी प्रदान कर सम्मानित किया औरक्रिकेटटीम को हौंसला बढाया. वहीं इस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में स्पॉन्सर के रूप में विक्की कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मौके पर पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव सिंह , विकास कुमार, राजेश कुमार, अमरकांत जीवन, राकेश, धरम, आदि जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति