ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी पुलिस ने गुरुवार देर शाम को हंसडीहा भागलपुर स्टेट हाईवे पर स्थित कुड़ऱो मोड़ के समीप एक पीकअप वाहन से नारियल डाभ के नीचे भारी संख्या में विदेशी शराब बरामद किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि, वाहन जांच के दौरान शराब एवं तस्कर बरामद किया है। वाहन जांच के दौरान 58 कार्टन में रखें 696 लीटर शराब बरामद किया
गया है। मौके पर दो शराब तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान पश्चिम बंगाल के पूरबा मेदिनीपुर निवासी सनातन मेथी एवं चंचल मंडल के रूप में हुई है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शराब तस्कर को शुक्रवार को जेल भेजा दिया गया है। छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक पंकज किशोर,अनिरुद्ध कुमार सहित अन्य पुलिस शामिल थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें