ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिससे गर्मी अधिक होने से लोगों का सिर चकरा रहा है। लू के थपेड़ो से भी हाल बेहाल हो रहा है। प्रचंड धूप का आलम ऐसा है कि, बुधवार को बौंसी मुख्य बाजार स्थित बस स्टैंड पर लू लगने से एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई थी। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि बस स्टैंड पर मृत अवस्था में
एक बुजुर्ग का शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। बताया जाता है कि, बुजुर्ग की तेज धूप में लू लगने से मौत हो गई । बुजुर्ग के कपड़े पर खून के भी निशान मिले हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुजुर्ग किसी यात्री वाहन से उतरा था। उतरने के साथ ही तेज़ धूप से कुछ देर में गस खाकर सड़क पर गिरने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें