Bounsi News: जिलाधिकारी के निर्देश पर कई क्लीनिक और पैथोलॉजी की पुनः की गई जांच, एक निजी किलनिक को किया गया शील

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार,बांका। बौंसी जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर बौंसी बाजार के कई क्लीनिक और पैथोलॉजी की पुनः जांच की गयी। हालांकि जांच के दौरान बहुत सारे पैथोलॉजी और क्लीनिक बंद पाए गए। मालूम हो कि लगातार चल रहे जांच के क्रम में कागजातों की कमी के साथ-साथ और कई कमियां क्लीनिक और पैथोलॉजियों में पाई गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सिरांय गांव समीप एक निजी नर्सिंग होम को अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता के निर्देश पर सील कर दिया गया। अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने जानकारी दिया कि, गीता क्लिक को सील किया गया है। पिछले जांच के क्रम में यह क्लीनिक बंद पाए गए थे। आज जांच करने के क्रम में उनके पास किसी भी प्रकार का 

कोई लाइसेंस या प्रमाण पत्र नहीं दिखाया गया। जिस कारण गीता क्लीनिक को सील करना पड़ा। इस अवसर पर रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ संजीव कुमार और बौंसी थाना के एसआई मुर्शिद खान सहित भारी संख्या में पुलिस बल छापेमारी के दौरान साथ थे। जिला अधिकारी के निर्देश पर कुल 25 जगहों पर रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ संजीव कुमार और पुलिस के द्वारा साझा प्रयास से छापेमारी की गई, जिसमें क्लीनिक और अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की गई थी। बताया गया कि 17 जगहों पर जांच के क्रम में कागजातों की कमी पाई गई थी और कई के पास लाइसेंस नहीं थे। साथ ही कईयों के पास मान्यता प्राप्त चिकित्सक भी नहीं थे। जबकि आठ क्लीनिक की जांच के बाद कागजात सही पाए गए थे।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति