ब्यूरो रिपोर्ट,ग्रामसमाचार,बांका। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम, डायग्नोसिस सेंटर एवं क्लीनिक में अनुमंडल पदाधिकारी, बांका, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा विगत कुछ दिनों से छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार एवं डीपीएम बृजेश कुमार सिंह जिला स्वास्थ्य समिति बांका के द्वारा संयुक्त
रूप से प्रखंड बौसी अंतर्गत अवैध रूप से संचालित क्लिनिको, अल्ट्रासाउंड केंद्रों एवं पैथोलॉजी जांच केंद्रों पर छापामारी की गई। छापेमारी के क्रम में भागीरथम केयर एंड क्योर क्लिनिक डेम रोड बौंसी में अनियमितता पाए जाने के कारण भवन को सील कर दिया गया है तथा श्रीराम अल्ट्रासाउंड एक्सरे पैथोलॉजी सेंटर डेम रोड बौंसी के जांच में अल्ट्रासाउंड पैथोलॉजी सेंटर आदि का सभी दस्तावेज सही पाया गया और एक्सरे में टेक्नीशियन मौजूद नहीं थे। इसलिए एक्सरे सेंटर को सील कर दिया गया।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें