ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी पुलिस ने गुरुवार को शराब पीकर नशे की हालत बौंसी बाजार समीप यूको बैंक शाखा परिसर में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आर्थिक जुर्माना हेतु न्यायालय भेज दिया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि, यूको बैंक शाखा परिसर में एक व्यक्ति शराब पीकर हंगामा कर रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस के द्वारा व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के क्रम में
शराबी व्यक्ति ने अपना नाम कटिहार निवासी रणधीर यादव बताया। पुलिस के द्वारा ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई। जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद रेफरल अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। शराब की पुष्टि होने के बाद आर्थिक जुर्माना हेतु गुरुवार को शराबी व्यक्ति को बांका न्यायालय भेज दिया गया।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें