ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। अगलगी की घटना में एक व्यक्ति का घर जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना से हजारों रुपए की संपत्ति का नुकसान बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के बहिया गांव में सुबोध सिंह के मकान में गुरुवार की शाम अचानक आग लग गई। हालांकि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया।
जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि, घटना में घर में रखा लगभग 1 क्विंटल चावल, गेहूं व अन्य सामग्री के साथ-साथ पहन्ने का कपड़ा एवं अन्य चीजें जलकर राख हो गई। पीड़ित ने अंचल कार्यालय में आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें