ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी पुलिस ने सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर से ठोकर लगने पर जख्मी हुए युवक के मामले में महिला के फर्द बयान पर ट्रैक्टर चालक पर प्राथमिकी दर्ज की है। मालूम हो कि 26 मई शुक्रवार को ब्रह्मदेव यादव का 26 वर्षीय पुत्र ओम कुमार अपने मोटरसाइकिल से बौंसी बाजार किसी काम के लिए जा रहा था। इसी दौरान सीएनडी कॉलेज के समीप ट्रैक्टर के द्वारा ओम कुमार के
मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी गई थी। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसके बाद परिजनों के द्वारा जख्मी युवक को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया था। जिस बाबत जख्मी युवक की मां प्रतिमा यादव के फर्द बयान पर बौंसी पुलिस ने ट्रैक्टर चालक सिमरामोड़ निवासी रामदेव यादव के पुत्र आशीष यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें