ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर अमेरिका राम ने किया । उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी व्यक्तियों की सहभागिता काफी महत्वपूर्ण है। क्षेत्र में कहीं से किसी प्रकार की
कोई हिंसक व अप्रिय घटना न हो इसके लिए सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है। पर्व में अफवाह फ़ैलाने वाले लोगों पर सख्ती से निपटा जाएगा। मौके पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार,अवर निरीक्षक सोनाली कुमारी ,राजू सिंह, पवन भुवानियां, उमेश यादव, पिंटू यादव, अयूब खान, नईम खान, धीरज सिंह, अजय साह,रंजन यादव, मोहम्मद गब्बर आदि मौजूद थे।कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें