ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी नगर पंचायत स्थित पुरानी अस्पताल परिसर में नवनिर्मित जिला पंचायत संसाधन केंद्र में चल रहे ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्य का जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने शुक्रवार को जायजा लिया। विदित हो कि जिला पंचायत संसाधन केंद्र में 27 जून तक प्रशिक्षण का कार्य चलेगा। इस दौरान जिला अधिकारी के द्वारा डीपीआरसी की नोडल पदाधिकारी सोनी कुमारी सहित अन्य कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मुख्य रूप से प्रशिक्षण स्थल पर दो सफाई कर्मी रखने और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने, खाने की गुणवत्ता पर ध्यान देने एवं बायोमेट्रिक अभिलंब लगवाने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रशिक्षक के लिए रहने वाले सर्किट हाउस की व्यवस्था को और भी बेहतर करने की बात कही गयी। उन्होंने कहा कि रिटायर्ड जिला
जज जो ट्रेनिंग देने आए हैं। वे काफी वरिष्ठ नागरिक हैं। इसलिए उनका बेहतर ख्याल रखने के साथ-साथ खाने पीने की व्यवस्था उनके कमरे में कराई जाए। विदित हो कि, डीपीआरसी भवन में ग्राम कचहरी के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सरपंच, ग्राम कचहरी सचिव, न्याय मित्र का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रारंभिक प्रशिक्षण चल रहा है। कुल 13 बैच को ट्रेनिंग दिया जाना है। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के 8 बैच का प्रशिक्षण समाप्त हो चुका है। शुक्रवार को यहां पर 9 वें बैच का प्रशिक्षण चल रहा था। जो चांदन प्रखंड का है। प्रशिक्षक के द्वारा सभी ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधियों को कार्य एवं दायित्व के साथ साथ न्याय एवं कचहरी न्यायालय की अवधारणा एवं महत्त्व न्यायिक प्रक्रिया सहित अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें