ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। महागठबंधन के द्वारा गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर बौंसी में केंद्र सरकार के जनतंत्र विरोधी कार्यों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत जाति आधारित गणना कराने की मांग, महंगाई बेरोजगारी पर रोक लगाने की मांग, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग पर रोक, किसानों की आय दोगुनी करने की मांग, उन्माद की राजनीति पर रोक, दलित गरीबों की आवास एवं खाद्यान्न योजना बंद कराने के साजिश का पर्दाफाश करने एवं बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग रखी गई। कार्यक्रम में महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने अपने क्रांतिकारी विचारों को रखा। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख
बाबूराम बास्की, राजद प्रखंड अध्यक्ष पंकज दास, प्रखंड अध्यक्ष जदयू भैरव मंडल, कांग्रेस अध्यक्ष रमाशंकर रवि, भाकपा प्रखंड सचिव शंकर यादव, जदयू के जिला उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, राजद के जिला उपाध्यक्ष दीप नारायण यादव, वरीय जदयू कार्यकर्ता दीदार अंसारी, अनिरुद्ध यादव, राजद के प्रखंड प्रधान महासचिव विपिन मिश्रा, राजद उपाध्यक्ष उदय यादव, राजद उपाध्यक्ष मोहम्मद गफ्फार, प्रमोद राय, चंदन पाठक, राजद मीडिया प्रभारी कन्हैया कुमार, ईश्वर यादव, धनंजय दास, जदयू जिला प्रवक्ता अशोक कुमार सिंह, राजद नेता बुटन झा, प्रकाश दास, विपुल मिश्रा, सीपी यादव सहित अन्य महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें