Bounsi News: महिला के साथ हुए मारपीट के मामले में छः लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। मामूली विवाद पर एक महिला के साथ इसके भैंसूर के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामला बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के गोकुला बाजार गांव का है। जिस बाबत पीड़ित महिला ने बंधुआकुरावा थाना में आवेदन देकर 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित महिला चांदनी सिंह, पति उदय कुमार सिंह, गोकुला बाजार निवासी ने लिखित आवेदन में बताया है कि, चांदनी सिंह जीवन यापन करने के लिए दिल्ली में पूरे परिवार के साथ रहती है। पति शरीर से विकलांग हैं। कभी-कभी अपना घर आती है। वर्तमान में अभी एक महीना पहले अपने गांव गोकुला बाजार आई है। आने के बाद शंकर दयाल सिंह का पुत्र अजय कुमार सिंह उर्फ लल्लू सिंह जो कि पीड़ित महिला का भैंसूर है। वह बराबर गाली गलौज करते हुए धमकी देता है कि, तुमको यहां नहीं रहने देंगे। तुम्हारा यहां कुछ नहीं है। यहां से भागो नहीं तो तुम सब को जान से मार देंगे। धमकी के डर से उक्त महिला 

ने ग्रामीण पंचों को बुलाया। लेकिन किसी का बात उसका मैसूर नहीं माना और पंचायती नहीं किया। पंच लोगों के जाने के बाद 2 जून को करीब 10:00 बजे दिन में अजय कुमार सिंह उर्फ लल्लू सिंह की पुत्री दीपिका देवी, अनामिका देवी, आरती देवी, तनु देवी एवं पत्नी रानी देवी ने गाली गलौज करते हुए बेरहमी से मारपीट किया। यह देख कर पीड़ित महिला का पुत्र सूरज कुमार बीच-बचाव करने आया तो उसके साथ भी बेरहमी से मारपीट किया गया। उक्त सभी लोगों ने मारपीट कर पीड़ित महिला का दाहिने हाथ का उंगली तोड़ दिया और धमकी देने लगा कि तुम लोग यहां से भागो। नहीं तो जान से मार देंगे। जिस बाबत महिला ने बंधुआकुरावा थाना में लिखित आवेदन देकर उक्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति