ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना गुरुवार की है। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी चांदन मुख्य मार्ग स्थित कौआबरन गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बौंसी थाना क्षेत्र के अंगारू गांव निवासी बाबूलाल किस्कू का पुत्र सुनील किस्कू अपने रिश्तेदार झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के संझिया निवासी भोजरा किस्कू के पुत्र दरबारी किस्कू और देना किस्कू के साथ सिमरामोर समीप अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने आया था। बताया जाता है कि, यहां पेट्रोल डलवाने के बाद मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक तेज रफ्तार से
चांदन डैम की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कौआवरण गांव समीप विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवार से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हालांकि घटना के बाद एक मोटरसाइकिल सवार घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों बाइक को जप्त कर लिया है। मामले की पड़ताल की जा रही है। घटना में तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा एंबुलेंस कर्मी को दी गई। जिसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से तीनों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर आरके सिंह के द्वारा उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। बताया गया कि, तीनों की स्थिति चिंताजनक है। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि, मामले की पड़ताल की जा रही है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें