ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी बाजार के मारवाड़ी टोला में बिजली पोल के खंभे में आए करंट की चपेट में आकर दो गायों की मौत पिछले 2 दिनों के अंदर हो गई है। गुरुवार को बिजली पोल की करंट से एक गाय की मौत हो गई। जबकि एक दिन पूर्व एक गाय की मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार बिजली पोल में करंट आने की वजह से सड़क पार कर रही गाय बिजली पोल के संपर्क में आने से मौके पर ही
मौत हो गई। इस हादसे के बाद मोहल्ले में भय का माहौल उत्पन्न हो गया और लोगों ने इसकी सूचना विभाग के कनीय अभियंता को दी। जानकारी मिलने पर बिजली मिस्त्री द्वारा पोल में आ रही करंट को ठीक कराया गया। इस क्रम में कुछ देर तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली विभाग के कनिय अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि बिजली पोल में हो रही करंट को ठीक करा दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि मुआवजा के तौर पर यह गाय का ₹30000 दिए जाएंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें