ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बगीचे से आम तोड़ने के मामूली विवाद को लेकर एक युवक के सर पर डंडे से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का मामला सामने आया है। ताजा मामला बौंसी थाना क्षेत्र के सिरांय गांव में स्थित सियाराम साह के आम के बगीचे का बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार बगीचे में गांव निवासी विष्णु साह का पुत्र अनिल साह आम तुड़वाने का काम कर रहा था। इसी दौरान बुधो पासवान का पुत्र राहुल कुमार पासवान बगीचे में पहुंचा। जिसका अनिल साह के साथ आम तोड़ने को लेकर विवाद हो गया और दोनों में मारपीट होने लगी। इसी दौरान सुबोध मंडल का पुत्र विक्की मंडल वहां पहुंचा और झगड़ा होते देख बीच-बचाव के दौरान समझा-बुझाकर
हटाने का काम करने लगा। इसी क्रम में राहुल पासवान ने विक्की मंडल के सर पर लाठी मारकर सिर फोड़ दिया। घटना के बाद उसके सर में गंभीर चोट लगी और रक्त स्राव तेजी से होने लगा। इसके बाद परिजनों के द्वारा आनन-फानन में जख्मी अवस्था में युवक को रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर रोहित सिन्हा के द्वारा जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार किया गया। हालांकि इस घटना के बाद से मारपीट करने वाला युवक फरार बताया जाता है। हालांकि मामले में लिखित आवेदन अभी तक बौंसी थाने में नहीं दी गई है। पीड़ित ने बताया कि, मामले में लिखित आवेदन पुलिस को दिया जाएगा।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें