ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बंधुआकुरावा पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के चालक एवं मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। मालूम हो कि गुरुवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की, एक लाल रंग का अवैध बालू लदा ट्रैक्टर डेम रोड की ओर से केनुआ टांड गांव की और जा रहा है। जिसके बाद पुलिस केनुआ टांड गांव पहुंची तो देखा कि एक लाल रंग का अवैध बालू लदा ट्रैक्टर आ रहा है। जो पुलिस बल व वाहन को देखकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को हाइड्रोलिक के सहारे ट्रेलर को
उठाकर बालू गिराते हुए भागने लगा। पुलिस के द्वारा उसे खदेड़ा गया। जिसके बाद कुछ दूर जाकर केनुआ टांड जंगल में उक्त ट्रैक्टर के चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया। ट्रैक्टर की तलाशी लेने पर कोई कागजात नहीं मिलने के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर थाना परिसर में लाकर सुरक्षा रख दिया। जिसको लेकर उक्त ट्रैक्टर एवं बालू लदे ट्रेलर के चालक एवं मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें