ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी थाना में कार्यरत वायरलेस ऑपरेटर के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थाने में पदस्थापित वायरलेस ऑपरेटर मनोज कुमार यादव ने अपने ही भाई के विरुद्ध मारपीट करने एवं रंगदारी मांगने की प्राथमिकी बौंसी थाने में दर्ज कराई है। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जाता है। लिखित आवेदन में वायरलेस ऑपरेटर ने बताया गया है कि, भाई जयप्रकाश यादव से पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। उनके भाई ने बिना उनसे पूछे हुए उनके हिस्से की जमीन को बेच दिया है।
विरोध करने पर उनके भाई के द्वारा उन्हें धमकी भी दी गई है की, जमीन में हिस्सा नहीं देंगे। बताया गया है कि, 17 जून को वह अपने गांव लीलावरण गए हुए थे। जहां भाई से जमीन के संबंध में बातचीत करने पर वहां से भगा दिया गया। बौंसी आने के क्रम में गुरुधाम समीप भाई के साथ साथ भतीजा राकेश यादव और सुनील यादव के द्वारा घेर कर उनके साथ मारपीट की गई। बीच-बचाव करने आई पत्नी के साथ भी उक्त तीनों ने मारपीट की। साथ ही मारपीट के दौरान पॉकेट से ₹3000 सहित अन्य सामान निकाल लिया। जिस बाबत वायरलेस ऑपरेटर ने बौंसी थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें