ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। इन दिनों धोखाधड़ी फर्जीवाड़ा एवं चेक बाउंस का एक मामला जिलेभर में सुर्खियों पर है। सोचिए कि अगर कोई व्यक्ति आपको चेक काट कर देता है। आप उस चेक को कैश कराने के लिए बैंक में जाते हैं। वहां वह चेक अगर बाउंस हो जाए तो क्या होगा? कुछ ऐसा ही ताजा मामला बांका जिले के बौंसी प्रखंड में हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी प्रखंड क्षेत्र स्थित गोकुला पंचायत के मुखिया पति सह बौंसी बाजार स्थित गोकुल बिहार होटल के संचालक श्रीकांत चौधरी पर धोखाधड़ी किए जाने का आरोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मालूम हो कि, पिछले दिनों देवघर के एक व्यक्ति ने उन पर धोखाधड़ी करने के आरोप में चेक बाउंस होने का मामला देवघर में दर्ज कराया था। वहीं अब बांका टाउन थाना में ही उनके विरुद्ध दूसरा मामला चार सौ बीसी का दर्ज कराया गया है। बताया गया है कि, बांका शहर के अलीगंज मोहल्ला निवासी शंकर प्रसाद चौधरी ने ईट की खरीदारी के लिए श्रीकांत चौधरी को ₹630000 अग्रिम के रूप में दिए थे। शंकर प्रसाद चौधरी ने आरोप लगाया है कि, श्रीकांत चौधरी के द्वारा काफी समय तक ना तो ईट की उपलब्धता कराई गई और ना ही राशि वापस की गई। जब पीड़ित ने उन्हें ईट उपलब्ध कराने का दावा किया तो, आरोपी ने ईट का दाम बढ़ जाने का हवाला देते हुए और राशि देने की बात कही। जिसके बाद पीड़ित ने राशि वापस कर दिए जाने की बात कही तो काफी घूमने के बाद ₹30000 नगद राशि देकर 3 चेक 2 - 2 लाख का दे दिया। जिसे बैंक में लगाने पर चेक बाउंस हो गया। जिसके बाद पीड़ित के द्वारा नोटिस भी श्रीकांत चौधरी को भेजा गया। लेकिन उनका जवाब नहीं देने पर उन्होंने बांका टाउन थाना में श्रीकांत चौधरी के विरुद्ध 20 जून 2023 को धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। पीड़ित ने दिए आवेदन में कहा है कि, श्रीकांत चौधरी ईट का कारोबार करते हैं। जिसकी वजह से उन्हें ईट की खरीदारी के लिए उन्होंने अग्रिम राशि दी थी। इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष सुजीत बारसी ने कहा कि, मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बौंसी जाने वाली है। वहीं दूसरा मामला 24 जून 2023 को बांका थाना में दर्ज कराया गया है। यह मामला बौंसी प्रखंड अंतर्गत नयागांव निवासी अशोक कुमार भगत के पुत्र
वरुण कुमार भगत का है। जिन्होंने बांका थाना में आवेदन देकर श्रीकांत चौधरी पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में उन्होंने बताया है कि, वह बांका में रहकर अपना व्यवसाय करते हैं। बांका में एक दिन उनके पास श्रीकांत चौधरी आए और बोले कि मुझे ₹200000 की सख्त जरूरत है। नहीं तो गोकुला पंचायत का कार्य बाधित हो जाएगा। क्योंकि जेसीबी, ट्रैक्टर, लेबर का काफी रुपया बाकी है तथा कार्य पूर्ण होने पर ही सरकार के द्वारा भुगतान किया जाता है। तब उन्होंने श्रीकांत चौधरी से पूछा कि आप रुपया वापस कब करेंगे तो श्रीकांत चौधरी ने अप्रैल माह में वापस कर देने की बात कहीं। उन्होंने 2 दिन का समय मांगा तथा दिनांक 9 जनवरी 2023 को अपने यहां बुला कर ₹200000 नगद दे दिया। 3 अप्रैल को जब श्रीकांत चौधरी से पैसा वापस मांगा तो उन्होंने दो लाख का चेक यूको बैंक का काट कर दे दिया। जब चेक बैंक में खाते में राशि को जमा करने के लिए लगाया तो चेक बाउंस हो गया। जब इसकी सूचना श्रीकांत चौधरी को दी गई तो, उन्होंने बोला जहां से पैसा आने वाला था नहीं आया। कुछ दिन रुकिए तो पैसा नगद ही वापस कर देंगे। परंतु वह टालमटोल करने लगे तो,अधिवक्ता के माध्यम से श्रीकांत चौधरी को नोटिस भी भेजा गया। उनका कोई जवाब नहीं आया। इससे पता चलता है कि श्रीकांत चौधरी पैसा हड़पने की मंशा रखते हैं। जिस बाबत आवेदन देकर पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। मालूम हो कि पूर्व में भी देवघर नगर थाना में श्रीकांत चौधरी पर झौंसागढ़ी रोड देवघर सीताराम मंदिर मोहल्ला निवासी महानंद चौधरी के पुत्र मिथलेश चौधरी जिनका इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स है एवं बाबा बैजनाथ कंस्ट्रक्शन के नाम से एक फार्म हाउस है। उन्होंने भी एक मामला दर्ज कराया है। उनके द्वारा श्रीकांत चौधरी पर काम समाप्ति के बाद भुगतान करने के नाम पर उन्होंने दो लाख के कुल 3 चेक 6 लाख का यूको बैंक का दिया। 20 अप्रैल को पता चला कि खाते में पैसे नहीं है और चेक बाउंस हो गया है। इसके बाद इस मामले की लीगल नोटिस द्वारा शिकायत की गई परंतु श्रीकांत चौधरी द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसको लेकर देवघर नगर थाना में श्रीकांत चौधरी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। वहीं ऐसे ही मामले में देवघर के रवि कांत वर्मा ने आरोप लगाया है कि, काम के बदले पैसे का चेक दिए लेकिन उक्त बैंक से जानकारी मिली कि चेक बाउंस कर गया। इसकी शिकायत पर श्रीकांत चौधरी ने कोई ध्यान नहीं दिया। धोखा धड़ी एवं फर्जीवाड़ा के मामले में देवघर नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। वहीं दूसरी ओर आरोपी श्रीकांत चौधरी का कहना है कि, उन्होंने 8 लोगों पर पूर्व में ही बांका कोर्ट में केस किया हुआ है। जिसको लेकर ही उनके विरुद्ध इस प्रकार षड्यंत्र रच कर केस किया जा रहा है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें