ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से प्रचंड गर्मी के कारण क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसके पूर्व जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों की टीम के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायतों के विभिन्न वार्डों का जायजा लिया गया। जिसमें प्रत्येक पंचायत में सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण भी किया गया। बैठक में विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। जिनसे उनके पंचायतों में पेयजल, सिंचाई, शिक्षा, लघु सिंचाई एवं आंगनवाड़ी की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई। जिसके
बाद प्रत्येक पंचायत के एक-एक वार्ड की समीक्षा की गई। जिसमें मुख्य रूप से अधिकांश में नल जल की समस्या को लेकर पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई गई और अभिलंब समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया गया। विदित हो कि विभिन्न पंचायतों में सात निश्चय योजना के तहत जल नल योजना में कई परेशानियां हो रही है। जिससे लोगों को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है। ऐसे में जिलाधिकारी ने पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए ठोस कदम अपनाया है और कई पंप ऑपरेटर को बदलने का भी निर्देश दिया है। बताया गया कि, ऐसे ऑपरेटर जो कार्य नहीं कर रहे हैं। उसे अविलंब बदल कर नया ऑपरेटर नियुक्त कर दिया जाए। ताकि पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रह सके।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें