ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना गुरुवार की है। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी डेम रोड मुख्य मार्ग के अचारज मोहल्ला समीप अज्ञात बाइक की ठोकर से कैरी गांव निवासी दशरथ मंडल गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जाता है कि वे पैदल डेम रोड मैं जा रहे थे। इसी दौरान अचानक
एक बाइक सवार के द्वारा ठोकर मार दी गई। आनन-फानन में उसे उठाकर रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। जख्मी बुजुर्ग के पुत्र विपिन कुमार ने बताया कि, ठोकर मारने वाले बाइक सवार की पहचान कर ली गई है। साथ ही उनके पिता का निजी क्लीनिक में उपचार कराया जा रहा है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें