ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने जदयू कार्यकर्ताओं के साथ ऐतिहासिक मंदार पर्वत का रविवार को भ्रमण किया। ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री के साथ डीडीसी कौशलेंद्र कुमार, पूर्व विधायक मनीष कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग भी थे। सबसे पहले उन्होंने मंदार तराई अवस्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में मत्था टेका एवं पूजा अर्चना की। जिसके बाद रोपवे में के माध्यम से पर्वत शिखर तक गए। वहां काशीविश्वनाथ मंदिर और जैन मंदिर में भी मत्था टेका। इस मौके पर उन्होंने मंदार पर्वत व आसपास के इलाके में साफ सफाई का विशेष ध्यान देने, मंदार का विकास और कैसे हो उस पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की। साथ ही सैलानियों को आकर्षित करने के लिए पर्यटक स्थलों के बड़े-बड़े हार्डिंग और
बोर्ड लगवाने की भी बात कही। साथ ही उन्होंने बताया कि, इस इलाके को और भी विकसित करने की सरकार की योजना है। उन्होंने कहा कि, आज से 15 वर्ष पूर्व जब मैं इस इलाके में आया था तो यहां का इस तरह का विकास नहीं था। अब पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मंदार का विकास हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि, मंदार से निकली खंडित मूर्तियों को संरक्षित करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ केंद्र सरकार से बातचीत की जाएगी। इसके लिए पत्र लिखा जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से रोपवे प्रबंधक मुकेश कुमार, जदयू जिला प्रवक्ता द्वारिका प्रसाद मिश्र, राज्य परिषद सदस्य बाबूराम बास्की, तारापुर के जदयू नेता निर्मल सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष भैरव मंडल सहित काफी संख्या में यदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें