ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी प्रखंड में अंचलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में शुक्रवार को अगलगी की घटना में पीड़ित 4 परिवारों को आपदा के तहत सहायता राशि दी गई। अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता के द्वारा ₹15000 का चेक पीड़ित परिवारों को दिया गया। विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र के मदारी गांव में गुरुवार की शाम बिजली का तार गिरने से निकली चिंगारी ने चार घर को बुरी तरह से जलाकर राख कर दिया था। जिसमें घर में रखा सारा अनाज, कपड़ा, बर्तन, बिछावन सहित
अन्य चीजें जलकर राख हो गई थी। घटना में बल्ली यादव के पुत्र नरेश यादव, सोनू यादव और नरेश यादव के पुत्र युगल यादव के अलावे सनी मंडल का घर जलकर राख हो गया था। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया था। मामले में सहायता राशि के लिए पीड़ित परिवारों ने आवेदन देकर अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की थी। जिसके बाद प्रत्येक परिवार को सहायता राशि दी गई। इस मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष पंकज दास, अंचल नाजिर ललित कुमार, आमीन अविनाश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें