ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी बाजार के डेम रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में उपचार में विलंब के कारण 1 वर्षीय बच्ची की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। हालांकि परिजनों ने निजी क्लीनिक के कंपाउंडर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, कंपाउंडर की लापरवाही की वजह से मासूम बच्चे की मौत हुई है। इस मामले में कटोरिया थाना क्षेत्र के पड़मान गांव निवासी राजेंद्र ठाकुर के द्वारा कंपाउंडर पर आरोप लगाते हुए बताया गया कि, गंभीर रूप से बीमार बच्ची को समय पर डॉक्टर के पास कंपाउंडर के द्वारा नहीं भेजा गया। विलंब होने की वजह से मासूम बच्ची की मृत्यु हो गई। जिसके बाद निजी क्लीनिक में मृत बच्ची के परिजनों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया। बताया जाता है कि, उक्त व्यक्ति की 1 वर्षीय नातिन आंचल कुमारी की तबीयत खराब होने पर बौंसी मुख्य बाजार के डॉक्टर के निजी क्लीनिक में उपचार के लिए लाया गया था। बच्ची की मां बांका प्रखंड क्षेत्र निवासी
बबलू ठाकुर की पत्नी सोनी देवी एवं बच्ची के नाना राजेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि, सुबह के 10:00 बजे ही वह अपनी बच्ची को इलाज के लिए लेकर यहां आई थी। उसकी बच्ची की हालत गम्भीर थी। यहां पर मौजूद डॉक्टर के कंपाउंडर रवि कुमार से अभिलंब डॉक्टर को दिखाने के लिए गुहार भी लगाई गई। लेकिन समय पर कंपाउंडर के द्वारा डॉक्टर के पास बच्ची को नहीं ले जाया गया। जिसके बाद दोपहर करीब 2:00 बजे बच्ची की मृत्यु हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने निजी क्लीनिक में जमकर हंगामा किया और कंपाउंडर के साथ मारपीट भी की। घटना की सूचना मिलने पर बौंसी पुलिस के एसआई सोनाली गोस्वामी, मुर्शिद खान, मनिंद्र मिश्रा सहित भारी संख्या में आए पुलिस बल के द्वारा हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया गया और भीड़ को हटाया गया। जिसके बाद अन्य मरीजों का इलाज आरंभ हो पाया। बताते चलें कि, डॉक्टर के द्वारा पूर्व में भी इसी बच्ची का इलाज किया गया था। जिससे वह गंभीर रूप से बीमार होने से बची थी। उसकी जान बच पाई थी। परन्तु रविवार को डॉक्टर के क्लीनिक में कंपाउंडर रवि कुमार की मनमानी की वजह से उस बच्ची की मौत हो गई। हालांकि डॉक्टर ने बताया कि, गंभीर रूप से बीमार मरीजों को दिखाने के लिए कंपाउंडर को पूर्व से ही निर्देशित किया गया है। कंपाउंडर की शिकायत पहले भी आई थी। घटना के बाद उधर परिजन बच्ची के शव को लेकर घर चले गए। हालांकि इस मामले में परिजनों के द्वारा पुलिस को कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। मृत बच्ची के नाना राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि, मामले में लिखित आवेदन पुलिस को दी जाएगी।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें