ग्राम समाचार,चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) । पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल के अध्यक्षता में जिला, अनुमंडल, प्रखंड और अंचल स्तर पर व कार्यकारी विभागों में संचालित कार्यालयों में संधारित बैंक खातों के अनुश्रवण से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। विदित रहे कि झारखंड सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला अंतर्गत विभिन्न स्तरों पर पूर्व में संचालित योजनाएं, जो अब क्रियान्वित नहीं है, से संबंधित बैंक खातों में उपलब्ध राशि को जांचोपरांत संबंद्ध शीर्ष खाते में विधिवत जमा करवाया जाना है।
बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों एवं विभाग के प्रधानों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि जो पुरानी योजनाएं हैं, परंतु वर्तमान समय में क्रियान्वित नहीं है, से संबंधित खाते में उपलब्ध राशि को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शीर्ष में वापस करवाना सुनिश्चित किया जाए। इस संदर्भ में उपायुक्त के द्वारा स्थापना उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया कि विभिन्न कार्यालयों से विवरणी प्राप्त करने हेतु डीआरडीए में निर्धारित प्रपत्र को साझा करते हुए सभी से प्रतिवेदन प्राप्त किया जाए।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ.साहिर पाल, सहायक समाहर्ता ओम प्रकाश गुप्ता, स्थापना उप समाहर्ता श्री ललन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व विभागों के प्रधान उपस्थित रहे।
- ग्राम समाचार ब्यूरो रिपोर्ट, चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम)।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें