ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कटसकरा पंचायत के पिंडरा गांव अवस्थित श्री श्री 108 पहाड़ नाथ बाबा शिव मंदिर का दान पेटी रविवार 18 जून सुबह 10:00 बजे के करीब पूर्व की तरह मंदिर के कमेटी की सदस्यों समक्ष खोला गया. जिसमें कुल 22830 रुपए निकला. वहीं न्यू वर्तमान मंदिर कमेटी के सदस्यों के सहमति पर मंदिर के पुजारी सह संचालक नागा बाबा बसंतपुरी को दान पेटी से निकले 22830 रुपये धनराशि सुपुर्द किया
गया. एवं मंदिर कमेटी सदस्यों के द्वारा यह निर्देश दिया गया कि इस धनराशि का उपयोग मंदिर निर्माण खर्च करें. मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव कोषाध्यक्ष विकास कुमार यादव सदस्य बंटी कुमार यादव कुलदीप यादव अजय यादव निशिकांत यादव दीपक कुमार रूपेश कुमार रामविलास यादव जय देव यादव नवीन यादव सहित दर्जनों की संख्या में मंदिर कमेटी के सदस्य व श्रद्धालु मौजूद थे.
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें