ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 9 जून शुक्रवार कोच समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन प्रभारी एके सिन्हा के नेतृत्व में शिविर आयोजित कर कुल 510 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच की गई. जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन 240 अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सुइया 189 वही हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज में 81 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें मुख्य रुप से एचआईवी टेस्ट, हिमोग्लोबिन, टेस्ट, बीपी, कोरोना आदि का जांच किया गया. बता दें कि इस चिलचिलाती धूप के बावजूद गर्भवती
महिलाओं ने अपने जान जोखिम में डालकर कतार बद्ध खड़ी होकर शांतिपुर तरीके से अपना अपना स्वास्थ्य जांच कराया. वही कड़ी धूप उमस भरी गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक परशुराम सिंह एवं बीसीएम संजय कुमार सिंह के द्वारा शिविर में आए हुए मरीजों की खास ख्याल रखते हुए पानी एवं बैठने की पर्याप्त व्यवस्था किया गया था. इस मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सक एके सिन्हा के नेतृत्व में डॉक्टर शशिकांत आदि चिकित्सक के अलावा प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार यूनिसेफ बीएम पंकज झा, जीएनएम, एएनएम, लैब टेक्नीशियन के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सेविका मौजूद थे.
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें