Chandan News: लगातार भीषण गर्मी से पोल्ट्री फार्म में रखे गए 800 मुर्गे की हुई मौत दुकानदार मुआवजे की लगाई गुहार

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिले में लगातार आग उगलने वाली गर्मी का प्रभाव सिर्फ मनुष्य पर ही नहीं अब छोटे बड़े जानवर पशु पक्षियों पर भी दिखने लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की इस भीषण गर्मी का प्रभाव एक मुर्गी पालक पर आफत बनकर टूट गयी। उसके मुर्गी फार्म की करीब 800 मुर्गे तपती गर्मी से मौत का शिकार हो गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के झाझा टोला यादोरायडीह गांव की बताई जा रही है। जहां मुर्गी फ़ार्म के संचालक नितेश कुमार ने बताया कि इस भीषण गर्मी में मुर्गी को बचाने का सारा उपाय फेल हो गया। जब शुक्रवार को सुबह नौ बजे से पांच बजे तक बिजली किसी कारण काट दिया गया। उसी से रात से ही मुर्गी की तवियत बिगड़ने लगी। औऱ शनिवार दोपहर तक 800 मुर्गी मौत के गाल में समा गयी। जबकि लू से  मुर्गी को बचाने के लिए पूरे फार्म हाउस को जुट के बोरे से लपेट कर उसे पानी से बार बार भिंगोने के 

बाबजूद मुर्गी को बचाया नही जा सका। मुर्गी फार्म  संचालक नितेश कुमार ने बिजली गुम रहने की वजह से हुई मुर्गियों की हुई मौत को लेकर बिजली विभाग व सीओ को आवेदन देकर मुआवजा देने की मांग किया है।इस संबंध में कनिय अभियंता रविराज कुमार ने बताया तेज आंधी तूफान आने की वजह से बिजली की तार के उपर पेड़ की मोटी टहनी गिरने की वजह से बिजली गुम हो गई थी।जिसे ठीक कर सुचारू रूप से बिजली कुछ ही देर में बहाल कर दिया गया था।वहीं सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया घटना की जानकारी मिलते ही सीआई मृत्युंजय कुमार सिंह से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित को मुआवजा की राशि के बारे में वरीय अधिकारियों से जानकारी लेकर जैसा उचित होगा कर दिया जाएगा।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति