ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की दयनीय स्थिति बनती जा रही है। जो अपने उद्देश्य से भटका हुआ नजर आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में केंद्र कब खुलता और कब बंद होता है इसका पता भी लोगों को नहीं चल पाता है। यह कहना गलत नहीं कि केंद्रों का संचालन कागजों पर ही किया जा रहा है। ऐसे भी चांदन प्रखंड क्षेत्र विभिन्न पंचायतों के आंगवाड़ी केंद्र सुर्खियों में पर छाए रहती हैं।कई बार तो खबर छपने के बाद जिला स्तरीय जांच बैठाई गई बावजूद आंगनवाड़ी सेविका की मनोबल आसमान छुती नजर आ रही है। ताजा मामला जिले के चांदन प्रखंड पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों के मुताबिक केंद्र का संचालन भगवान भरोसे किया जा रहा है। चांदमारी पंचायत के चीता खाड़ आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 61 की सेविका रेखा देवी कभी-कभार केंद्र पर नजर आती है। टीएचआर का वितरण नहीं किए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की। जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत आंगनवाड़ी सेंटर की
अनियमितता का मामला सुर्खियों में है. वहीं दूसरी ओर उत्तरी बारने पंचायत के केंद्र संख्या 50 केंद्रों की सेविका रेखा देवी द्वारा संचालित ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दो दिन से बिना विभाग को सूचित किए बंद रखी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बगैर सूचना दिए कई दिनों से सेंटर बंद रखा जाता है.इस बाबत सेविका के पति की रंगदारी से ग्रामीण भी कुछ भी बोलने से बचते नजर आते हैं. इस संबंध में सीडीपीओ विभा कुमारी ने बताई कि दोनों केंद्रों की शिकायत बार-बार मिल रही है जांच कर चिन्हित केंद्र के सेविका के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। जबकी बाल विकास परियोजना के एलएस नीलिमा कुमारी गुरुवार को विभिन्न केंद्रों का भ्रमण कर जानकारी अपडेट कर रही थी बावजूद बंद पड़े आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका के विरुद्ध कोई कार्रवाई करती नजर नहीं आई।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें