ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी क्षेत्र जंघीरा गांव के मोटरसाइकिल मेकेनिक अजय पंडित पिता स्वर्गीय कामदेव पंडित ने कुरुमटांड (सुरंगी) गांव के भरत यादव, कामदेव यादव, मनोज यादव,अजित यादव के विरुद्ध आनंदपुर ओपी में जबरन दुकान घुस कर मारपीट करने को लेकर आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। आवेदन में बताया कि भरत यादव मेरे दुकान पर आकर मोटरसाइकिल धोने की दबाव दे रहा था। पानी के क़िल्लत
की मजबूरी से गाड़ी धोने की इंकार करने पर उपरोक्त नामजद व्यक्तियों के संयुक्त में इसी बात की कहा सुनी पर विवाद कर लाठी डंडा से मारपीट करने लगा। और जान मरवा देने की धमकी देते हुए गैरेज के सामने खड़ी तीन बाइक को हथौड़ा एवं रेंच मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। जबकि पुर्व में भी गाड़ी धोने का पैसा बाकी रखे को मांगने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान मारने की धमकी देते हुए चला गया। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले को पुलिस जांच कर रही है जांचोपरांत दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें