ग्राम समाचार,चांदन,बांका। एकल शिक्षा अभियान तहत क्षमता विकास वर्ग सभी प्रखंडों के सभी संघ प्रमुख का आज उद्घाटन सत्र रेन सेंटर सुईया घुठिया में शुभारंभ किया गया.इस मौके पर विभिन्न जिले से आए कार्यकर्ता एवं समिति पदाधिकारी उपस्थित हुए एकल अभियान के तहत पंचमुखी शिक्षा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान के तहत विभिन्न कामों का जिक्र किया गया है इस कार्यक्रम को विधिवत दीप प्रज्वलन कर भागलपुर से आए समिति द्वारा किया गया. ज्ञात हो कि जिला अंतर्गत सभी कार्यकर्ता को पांच दिवसीय क्षमता विकास वर्ग वार्षिक में एक बार लगाया जाता है.
इससे सभी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण के माध्यम से वीजा प्राप्त होता है. इसे गांव में बच्चों के बीच संस्कार दिया जाता है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रीमान महादेव भैया भाग बकुल भाग उपाध्यक्ष श्रीमान भरत कुमार जी संभाग अभियान प्रमुख श्रीमान हेमंत कुमार संभाग प्रशिक्षण श्रीमान अमरकांत कुमार संवाद प्रमुख श्रीमान सोनू कुमार प्रभाग अर्थ विभाग पी 3 उमेश दास अंचल अभियान प्रमुख नालंदा पिंटू कुमार अंचल अभियान प्रमुख मुंगेर जय कृष्ण कुमार अंचल अभियान प्रमुख बांका कमल यादव युवा प्रभारी बांका चांदन संच सचिव रामरंजन कुमार उर्फ गोलू बरनवाल, डॉ० कैलाश यादव,सोनू मिश्रा इत्यादि उपस्थित हुए.
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें