ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिले के आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी बार ने पंचायत के मथडीह गांव में शनिवार 10:00 इस कड़ाके की धूप को नजरअंदाज करते हुए पूर्व की भांति सामूहिक राम धुन संकीर्तन आयोजित कर कलश शोभा यात्रा निकाली गई । कलश शोभायात्रा मथडीह गांव से बारने नदी तक गांव के सैकड़ों श्रद्धालु सामूहिक रूप से मौजूद होकर गाजे-बाजे के साथ शामिल होकर पुरोहित बमबम पांडेय एवं उनके अनुज कौशल पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोचार से विधिपूर्वक कलश भरकर यज्ञ स्थल तक पहुंचा। इस आयोजन को सफल बनाने में पुजारी भोला यादव एवं
उनकी धर्मपत्नी ममता देवी द्वारा विधिवत अखंड संकीर्तन आयोजित की गई है। वही इस आयोजन संबंध ने बताया कि हर 5 वर्ष के बाद गांव के सभी श्रद्धालु सामूहिक रूप से सम्मिलित होकर गांव के काली मंडप में दो दिवसीय अखंड संकीर्तन आयोजित की जाती है। इस आयोजन में मुख्य रूप से सहयोग कर्ता के रूप में सुरेंद्र यादव टीपन यादव मोहन यादव गैलरी यादव रूदो मरीक,बच्चू यादव गुरु चरण यादव पवन यादव प्रवीण यादव अरुण यादव सीताराम यादव टुनटुन यादव विनोद यादव उमेश यादव कामेश्वर यादव एवं गांव की समस्त समाज मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें