ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 8 जघिंरा गांव में भयादी बंटवारा को लेकर आपसी रंजिश आज भी बरकरार रहने की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार जंघीरा गांव के दरोगी यादव, दशरथ यादव, कामेश्वर यादव, आदि का जमीन बंटवारा विगत 2017 में सरपंच एवं गांव के समाज की उपस्थिति में सम्पन्न कर दिया गया था। जिसमें दरोगी यादव एवं कामेश्वर यादव के हिस्से वाली जमीन जो घर के सामने सिमांकन के अनुसार बटवारा जमीन को पंचायत स्तर से सुलहनामा करा दिया गया था। बावजूद पंचायत में हुए सुलहनामा
को दरोगी यादव द्वारा नामंजूर कर विवाद खड़ा कर दिया गया है।जिसे लेकर रविवार 4 जून को दक्षिणी बारने पंचायत पुर्व मुखिया सुरेश यादव, वर्तमान पंचायत समिति सदस्य छोटेलाल भगत, सरपंच आशीष रोबिन उड, एवं गणमान्य लोगों की संयुक्त में एक विशेष बैठक बुलाकर आपसी समझौता करने का प्रयास किया गया। लेकिन पंचायत के आदेश को दरोगी यादव द्वारा नामंजूर करने से दोनों के बीच आपसी विवाद उत्पन्न हो गई है।जिसे लेकर बैठक में मौजूद गणमान्य लोगों ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अंचलाधिकारी को अग्रेषित कर सुलहनामा करने की निर्देशित किया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें