ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज चांदन मुख्य मार्ग के सिधुडीह गांव के समीप एक बाइक में सवार तीन व्यक्ति सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हो जाने की बात सामने आई है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो तीनों युवक रविवार दोपहर 2:30 बजे के करीब एक ही बाइक से तेज रफ्तार में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था. इसी बीच बाइक चालक शराब के नशे में होने के कारण मानसिक संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर गड्ढे में जा गिरा. जिससे बाइक चालक बलदेव हेंब्रम पिता मंगरू हेंब्रम ग्राम नारायणडीह. रमेश सोरेन पिता दिलीप सोरेन फुल्लीडुमर एवं बलदेव बेसरा के साला सुरेंद्र बेसरा पिता अशोक हेंब्रम ग्राम डोलिया (बांका) गंभीर रूप
से जख्मी हो गया. घटना की जानकारी पर दक्षिणी बारने पंचायत के मुखिया तुलसी रजक घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को रेफरल अस्पताल कटोरिया से एंबुलेंस बुलवाकर इलाज हेतु भेज दिया गया. इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल से संबंधित आनंदपुर ओपी थाना प्रभारी को फोन से घटना की जानकारी देने का भरपूर प्रयास किया गया. लेकिन घायलों की सुरक्षा देना तो दूर फोन भी रिसीव नहीं किया. जो पुलिस के प्रति चिंता के विषय है. जबकि घटनास्थल आनंदपुर थाना परिसर से लगभग 100 मीटर दूर था. दुर्घटना में घायल बलदेव मुर्मू का दाया आंख के नीचे गहरी जख्म एवं जख्मी रमेश सोरेन के माथे में गहरा जख्म हो गया है.
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें