ग्राम समाचार,चांदन,बांका। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के पुरानी अस्पताल परिसर में प्रभारी चिकित्सक डॉ एके सिन्हा के अध्यक्षता में एएनएम की साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक परशुराम सिंह ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों के साथ परिवार नियोजन के तहत महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी को लेकर लोगों को जागरूक करने से संबंधित चर्चा किया। साथ ही टीकाकरण व संस्थागत प्रसव बढ़ाने को लेकर
जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सक डॉ एके सिन्हा, यूनिसेफ बीएम पंकज झा, डब्ल्यूएचओ रमन कुमार, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार, बीसीएम संजय कुमार एवं डाटा ऑपरेटर के अलावा प्रशांत मिश्रा एनएम चुन्नी कुमारी, रूबी कुमारी, पूनम कुमारी, सरिता कुमारी, शैल वाला शिवानी, विद्यालक्ष्मी भारती , निर्मला हसदा, गीता कुमारी सुशीला टोंप्पो, सुधा कुमारी मीना कुमारी शांतिना मुर्मू संजू कुमारी, सुनीता कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें