ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी कस्बा बसिला पंचायत के ग्राम छिड़ा मुस्लिम टोला एक बड़ी खबर सामने देखने को मिली. प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 जून 2023 को छिड़ा व हेठ छीड़ा गांव के बीच शादी समारोह थी। जहां विषाक्त भोजन खाने से 9 जून कि सुबह से गांव की लगभग 50 घरों के सदस्य करीब 2 से ढाई सौ के करीब लोग बच्चे बूढ़े सभी बीमार होकर डायरिया के चपेट में आ गई। जिसकी जानकारी पर जिला अधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर प्रशासनिक टीम एवं मेडिकल टीम गांव पहुंचकर उपचार करने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि विषाक्त भोजन खाने से बीमार लोगों की सूचना पर बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह एवं सुइया थाना प्रभारी मनीष कुमार आदि पुलिस बल गांव पहुंचकर बीमार लोगों का कुशल क्षेम जाना। वहीं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन प्रभारी एके सिन्हा चिकित्सक डॉक्टर भोलानाथ गोराई आदि मेडिकल टीम एंबुलेंस के साथ खेड़ा गांव पहुंचकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु गांव में ही कैंप कर उपचार करने में जुट गई है। घर घर मैं बीमार लोगों को खाट पर ही लेटा कर सभी मरीजों को सलाइन एवं दवाई देकर उपचार करने में जुट
गई है। इसके अलावा चांदन वीडियो राकेश कुमार गांव पहुंचकर मरीजों का कुशल क्षेम जाना और अपनी देखरेख में गांव की हर गली नली के बीच ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जिससे डायरिया संक्रमित मरीजों को राहत मिल सके। साथ ही साथ मुकम्मल व्यवस्था बनाए रखने हेतु ओआरएस पाउडर का भी वितरण किया साथ ही पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस बाबत जदयू नेता सह पूर्व मुखिया मौलाना अब्बास एवं ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन की तत्परता से डायरिया से पीड़ित परिवार को राहत मिली है जिससे पीड़ित परिवार को भरपूर सहयोग मिला। समय पर उपचार होने से लगभग दो दर्जन से अधिक डायरिया से पीड़ित परिवार को राहत मिल पाई। वही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन प्रभारी एके सिन्हा ने बताया कि फिलहाल सभी डायरिया पीड़ित मरीज स्वस्थ हो गया है. बाकी मरीजों को स्वस्थ होने तक मेडिकल टीम की व्यवस्था यथावत बनी रहेगी.
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें