ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बांका एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को चांदन प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यालयों के साथ-साथ साफ सफाई का भी अवलोकन कर वहां की विधि व्यवस्था का जायजा लिया। विदित हो कि 4 जुलाई से शुरू होने वाली श्रावणी मेला की तैयारी से संबंधित जायजा को लेकर भागलपुर कमिश्नर दया निधान पांडेय द्वारा चांदन प्रखंड सह अंचल के संभावित दौरे को लेकर
बुधवार को एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने चांदन प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस क्रम में साफ-सफाई आदि का निर्देश दिया गया। इस मौके पर सीओ प्रशांत शांडिल्य, बीडिओ राकेश कुमार, कटोरिया सीओ आरती भूषण, पंचायती राज पदाधिकारी हिमांशु शेखर, एमओ मिथिलेश कुमार,प्रमुख रवीश कुमार के अलावा प्रखंड सह अंचल के अन्य कर्मी मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें