Chandan News: तिलको उत्सव में शामिल होने जा रहे हैं तीन शराबी गिरफ्तार

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है. बावजूद शराब के आशिक शराब छोड़ने की नाम नहीं ले रही है. जिसके कारण शराब कारोबारियों की चांदी कट रही है. इसके लिए बांका पुलिस प्रशासन एवं उत्पाद विभाग ने शराब कारोबारियों एवं शराब पियक्कड़ो के  विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर धरपकड़ करते हुए सलाखों के पीछे भेजने में रात दिन एक कर दिया है बावजूद बहसी शराबी एवं शराब कारोबारी धंधे से बाज नहीं आती दिख रही है. ताजा मामला चांन्दन थाना क्षेत्र की है, जहां बांका पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार शराब एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के तहत मंगलवार 

दोपहर चांन्दन देवघर  मुख्य मार्ग के मध निषेध चेकपोस्ट स्थित करुवा पत्थर के समीप से बांका उत्पाद विभाग टीम ने तीन शराबी को गिरफ्तार कर चांदन थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. जिसकी पहचान झारखंड चीतरा के 1.सूरज कुमार पिता विनोद सिंह, 2.बलराम दास पिता भोला दास, 3.चंदन कुमार भोक्ता पिता चंद्र किशोर भोक्ता के रूप में की गई है. बताया जा रहा है की गिरफ्तार तीनों शराबी  शराब पीकर तिलक उत्सव में भाग लेने जा रहे थे. इस मामले में चांदन थाना अध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि गिरफ्तार तीनों शराबियों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में मेडिकल जांच कर इनके विरुद्ध मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जुर्माना हेतु बांका न्यायालय भेज दिया है।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें