ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिले में इन दिनों चोरों का तांडव से लोगों का नींद हराम हो रही है। कहीं लोहे की पुल चोरी, तो कहीं घर में सेंध मार के अज्ञात चोरों द्वारा घर के मालिकों का नींद हराम करना तो आम बात हो गईं है। वहीं ताजा मामला चांदन प्रखंड के आनंदपुर ओपी अंतर्गत केंदुआर गांव के बीचों-बीच बने नव निर्माण हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के परिसर में लगे मोटर पंप समरसेबल अज्ञात चोरों ने खोलकर उड़ा ले गया है। हालांकि इस मामले में भवन निर्माणकर्ता संवेदक की घोर लापरवाही देखी गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नव निर्माण भवन बनने के बाद तथा चांदन अस्पताल कर्मियों को भवन हैंडोवर संवेदक द्वारा करा दिया गया था। भवन में कोई स्टाफ नहीं रहने के कारण बाहर लगे समर सेल अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया है। जबकि चांदन अस्पताल के प्रभारी
चिकित्सक डॉ एके सिन्हा व हेल्थ मैनेजर परशुराम सिंह ने बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर केंदुआर में भवन निर्माण करता की लापरवाही के कारण अज्ञात चोरों द्वारा समर समर सेल चोरी करने की सामने आई है। यदि समरसेबल पंप अस्पताल परिसर के अंदर लगाए होते तो इस तरह की घटना सामने नहीं आती। समरसेल पंप चोरी होने से नव निर्वाण हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मैं रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को पानी की खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस बात को लेकर प्रभारी चिकित्सक डॉ एके सिन्हा व पदस्थापित ए एन एम सुधा कुमारी द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध आनंदपुर ओपी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की। आवेदन प्राप्त होते ही ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन करने में जुट गई।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें