Chandan News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में आशा संघ की बैठक आयोजित कर किया संघ का चुनाव

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन परिसर में बुधवार 8 जुलाई को आशा संघ के बांका जिला मंत्री सह बिहार राज्य के संयुक्त मंत्री कुसुम वाला सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर संघ की चुनाव  की गई. इस क्रम में चंदन के दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं ने संघ के जिला मंत्री कुसुम बाला सिन्हा को नारेबाजी करते हुए भव्य स्वागत किया. तदुपरांत बैठक के दौरान चांदन प्रखंड क्षेत्र की आशा संघ की विस्तार हेतु सदस्य का चुनाव की गई. जिसमें सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष के रूप में गायत्री देवी, उपाध्यक्ष प्रभावती देवी, व चांदनी कुमारी ,उपाध्यक्ष संगीता कुमारी,प्रखंड मंत्री अंजू कुमारी, संयुक्त मंत्री रेखा देवी, उर्मिला देवी, कोषाध्यक्ष मीना देवी, वहीं कार्यकारिणी सदस्य में रहीना बीवी, मंती देवी, रीना देवी, चुन्नी कुमारी, हेमंती देवी, माया रानी यादव, शोभा देवी, सरिता देवी, गीता देवी, को मनोनीत किया गया. इस कार्यक्रम के अंत में जिला मंत्री द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में आशा 


कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे समस्या से अवगत हुई. जिससे स्वास्थ्य प्रबंधक परशुराम सिंह एवं बीसीएम संजय कुमार सिंह के कार्यशैली पर खुश नजर आए. वही इस कार्यक्रम के दौरान जिला मंत्री ने संघ के कोष में जमा करने हेतु सहयोग राशि से संबंधित रसीद देकर उनकी मजबूती प्रदान के लिए प्रेरित किया. साथ ही सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी 9 सूत्री मांगों के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति आशा संघ के आवाहन पर 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की गई साथ ही साथ 22 जून को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नारेबाजी एवं 4 जुलाई को जिला समाहरणालय में धरना प्रदर्शन एवं सरकार के विरुद्ध अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने की अल्टीमेटम जारी की गई. इस मौके पर मुख्य रूप से जिला संयुक्त मंत्री बेबी कुमारी श्वेता कुमारी आदि के अलावा चांदन प्रखंड के आशा फैसिलिटेटर गायत्री कुमारी गीतांजलि कुमारी अंजू कुमारी एवं आशा कार्यकर्ता प्रभावती देवी सुनीता देवी रानी देवी मंजू कुमारी संगीता कुमारी यशोदा देवी विमोली बेसरा, रेनू देवी उषा कुमारी मीना देवी आदि दर्जनों आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति