ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बांका जिले की चानन प्रखंड क्षेत्र के आनंदपुर ओपी पुलिस ने दो शराबी को गिरफ्तार कर मंगलवार को बांका न्यायालय भेज दिया है. जानकारी के अनुसार आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में एएसआई श्याम जी रजक व पुलिस बल सोमवार को संध्या गस्ती अभियान के तहत चांदन भैरोगंज मुख्य मार्ग के सिमरा मोड़ के समीप दो शराबी को गिरफ्तार कर शराब पीने की पुष्टि करते हुए मंगलवार को जुर्माना हेतु बांका न्यायालय भेज दिया. जिसकी
पहचान कुसुम जोरी पंचायत के कॉल लहरिया गांव निवासी शैलजा कोल के पुत्र विकास कोल एवं सुलाफी कोल के पुत्र पप्पू कोल के रूप में की गई है आशय की जानकारी देते हुए आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों शराबी के विरुद्ध मध्य निषेध एवं सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर जुर्माना हेतु बागा न्यायालय भेज दिया गया। इस कार्रवाई से चोरी-छिपे शराब कारोबारियों एवं पियक्कड़ों में हड़कंप मचा हुआ है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें