ग्राम समाचार,चांदन,बांका। कटोरिया मुख्य मार्ग सुल्तानगंज से जलभर कर बाबा बैद्यनाथ धाम पूजा करने के लिए जा रहे श्रद्धालु से भरे ओटो चालक का अनियंत्रित होकर पलट जाने से सड़क किनारे गिरकर जख्मी हो गया। जख्मी महिला भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना अंतर्गत मोतीलाल पंडित की पत्नी सुनीता देवी, बांका थाना क्षेत्र के सुराहा गांव के बनारसी पंडित के पुत्र राशिकलाल पंडित शामिल है। जख्मी दोनों को सदर अस्पताल देवघर लेकर गया। जहां दोनों जख्मी को चिकित्सक द्वारा
इलाज कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार जख्मी महिला अपने रिश्तेदार के साथ आटो द्वारा सुल्तानगंज गंगास्नान कर देवघर पूजा करने जा रही थी। देवघर से जाने के दौरान रास्ते तबियत बिगड़ गई। स्वजनों द्वारा रेफरल अस्पताल कटोरिया लाया। जहां प्रभारी डा. एसडी मंडल ने महिला को जांच कर मृत घोषित कर दिया। मृतका के पुत्र आलोक कुमार, अमित कुमार, पुत्री प्रीति कुमारी, भाई अजित कुमार, बहन सुनीता देवी अन्य स्वजन अस्पताल परिसर में दहाड़ मार रही थी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें